About Me

My photo
Aakash patel
My name is aakash and I have completed my graduation from maharaja chhatrasal bundelkhand University. Now I am working on daily basis news that provides you a bit knowledge
View my complete profile

Tourist places in madhya pradesh

 मध्य प्रदेश भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है तथा पर्यटन की दृष्टि से मध्य प्रदेश में बहुत सारे स्थान है। मध्य प्रदेश में पर्यटन कि दृष्टि से  10  स्थान नीचे दिए गए है ।

खजुराहो

खजुराहो छतरपुर जिले में स्थित है , यहां पर चंदेलों ने  950 से 1050 ईसवी के मध्य 85 मंदिरों का निर्माण कराया था जिनमें से केवल 22 मंदिर ही शेष बचे है ।




इन मंदिरों में सबसे प्रमुख मतांगेश्वर मंदिर, कंदरिया महादेव मंदिर, दुल्हादेव मंदिर, चौसठ योगिनी मंदिर प्रमुख है। खजुराहो मंदिरों को 1986 में UNESCO सूची में शामिल किया गया है।



पचमढ़ी 

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में है। यह मध्य प्रदेश का एक मात्र hill station है, यहां पर घूमने के लिए अप्सरा विहार, रजत जलप्रपात, डचेस फॉल, पांडव की गुफाएं, महादेव पर्वत है।






धूपगढ़ की चोटी मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी है। प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी और मध्य प्रदेश का कश्मीर कहा जाता है। 


उज्जैन  


उज्जैन एक प्राचीन नगर है जो की महाजनपद काल से आस्तित्व में है। उज्जैन में घूमने के लिए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मंगलनाथ मंदिर , संदीपनी आश्रम व  12  वर्ष के अंतराल में कुंभ मेला देखने योग्य है ।





ग्वालियर


ग्वालियर में ग्वालियर का किला जिसका निर्माण राजा सूरज सेन ने किया था । गुजरी महेल , सास बहु मंदिर , हिंडोला दरवाजा , मोती महल , जय विलास महल आदि घूमने योग्य जगह हैं । 
  




अमरकंटक


यह अनूपपुर जिले में आता है । यहां पर दर्शनीय स्थलों में  कपिल धारा , दुग्ध धारा जलप्रपात , माई की बगिया , जैन मंदिर, कबीर चौराहा है । सबसे प्रमुख नर्मदा नदी का उद्गम भी यही से होता है ।





ओरछा


ओरछा निवाड़ी जिले में है। वेतवा नदी के तट पर स्थित है , ओरछा में राजा राम मंदिर , हरदौल महल , चंदशेखर आजाद की साधना स्थली तथा लक्ष्मीनारायण मंदिर स्थित है। राम की स्थली होने के कारण इसे मध्य प्रदेश की आयोध्या कहा जाता हैं। 





इंदौर


इंदौर की जनसंख्या अधिक होने तथा ओद्योगो की अधिकता के कारण इसे  मिनी बंबई कहा जाता है। इंदौर में दर्शनीय स्थलों में रालामंडल , बड़ा गणपति , राजवाड़ा , अटलविहरी पार्क , जू  आदि स्थल है। 




सतना 

सतना में दर्शनीय स्थली में मैहर की शारदा माता का मंदिर प्रसिद्ध है।  चित्रकूट में ऐसा माना जाता है है कि त्रिमूर्ति ( ब्रहम्मा , विष्णु , महेश ) ने यही पर जन्म लिया था । इसके आलावा रामघाट , हनुमान धारा , सती अनसुईया आदि स्थल है। 




भोपाल

भोपाल शहर को परमार वंश के राजा  भोज  ने बसाया था ।
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है। तथा यहां पर वन विहार उद्यान स्थित है , विडला संग्रहालय , जामा मस्जिद , बडी वा छोटी झील आदि  दर्शनीय स्थल है । 





धार 


धार  जिले के अंतर्गत मांडू में कई दर्शनीय स्थान है जिनमें दाई महल , अशर्फी महल , हिंडोला महल , रानी रूपमती महल , खरबूजा महल आदि है। मांडू में मह की अधिकता के कारण इसे सिटी ऑफ जॉय कहा जाता है । इतिहास की दृष्टि से भी धार का  अत्याधिक महत्व है । 












Post a Comment

0 Comments