👉👉 कृषि बिल का विरोध किसान
क्यों ? कर रहे हैं।
1. कृषि प्रधान देश भारत में एक ऐसा मॉडल लाया जा रहा है जो यूरोपियन देसो में पहले ही फैल हो चुका है। तो किसान को भारत में भी इस मॉडल के फैल होने की आशंका है।
2. इस बिल के कारण मंडियों का स्थायित्व समाप्त हो जाएगा और कृषि उपज मण्डी के बाहर ही बिक जाएगी।
3. बाजार फ्री मॉडल होने के कारण व्यापारी अपने मन माने तौर पर क्रय मूल्य तय करेंगे जिस से MSP निश्चित नी रह सकेगा।
4. यदि किसान को कोई अपील या सिकायत करनी है तो वह कोर्ट नहीं जा सकता है, अपील SDM के समक्ष की जाएगी।
5. प्रधानमंत्री जी ने यह तो बताया है कि मण्डी बनी रहेगी लेकिन बिल में इस बात का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
ये बिल किसान के लिऐ वाकई हानिकारक हैं इस से हमारे अन्नदाता को बडा ही खतरा है तो कृपया करके मेरे इस संदेश को आगे पहुंचाइए ।
धन्यवाद,
0 Comments